Search

कैपिटल हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके

Washington :  अमेरिकी सीनेट में महाभियोग के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल हिल हिंसा मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया है. खबर है कि कई रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप का समर्थन किया. जबकि 50 में से सात रिपब्लिकन सांसदों ने महाभियोग के पक्ष में डेमोक्रेट सांसदों का साथ दिया. छह जनवरी को कैपिटल हिल में हुए दंगे को लेकर हुए महाभियोग की प्रक्रिया में सीनेट ने 57-43 के अंतर से वोटिंग कर ट्रंप को बरी किया.

महाभियोग की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है

इससे पहले पांचवे रोज की सुनवाई के बाद वोटिंग कराई गयी. वोटिंग की इस प्रक्रिया के दौरान ट्रंप के पक्ष में 43 वोट पड़े, वहीं उनके खिलाफ 57 सीनेटर्स ने वोटिंग की। इस तरह ट्रंप को दोषी बनाने के लिए जरूरी दो तिहाई वोट नहीं मिल सके. इसके बाद ट्रंप कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा के मामेल में बरी हो गये. दूसरी बार महाभियोग का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने सीनेट में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा  कि उन पर हिंसा भड़काने का जो आरोप लगाया गया है, वह एक ‘बहुत बड़ा झूठ’ है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार  वकील माइकल वैन डेर वीन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट सांसदों की ओर से शुरू की गयी महाभियोग की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है.

देश में आरोप लगाने का  सबसे बड़ा दौर चल रहा है.:  ट्रंप

आरोप से बरी होने के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में आरोप लगाने का ये सबसे बड़ा दौर चल रहा है. किसी भी राष्ट्रपति ने कभी इस तरह इसका सामना नहीं किया होगा. इससे पहले 6 फरवरी को हुए ट्रायल में पहले 52-48 वोट के अंतर से ट्रंप को शक्ति का दुरुपयोग करने के मामले में राहत मिली थी. इसके बाद महाभियोग के दूसरे आरोप, कांग्रेस के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में ट्रंप 53-47 वोट के अंतर से बरी हुए थे
Follow us on WhatsApp