Search

गुमला में कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, चार की मौत, छह घायल

Gumla :  अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. छह लोग घायल हो गये. यह घटना जिले के कामडारा क्षेत्र के कामडारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास बुधवार को हुई है.

बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार, सिमडेगा से रांची जा रही कार एक बाइक को बचाने के क्रम में ज्योति देवी के गुमटी को पलटते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में वहां खड़े चार लोगों की मौत हो गई. छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतकों में बेरतिला बरला, कृपा सुरीन, ज्योति देवी और एक अन्य लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – टंडवा">https://lagatar.in/tandwa-criminals-made-a-fatal-attack-on-the-old-man-situation-serious/">टंडवा

: अपराधियों ने वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp