बढ़ रही है. संक्रमण में वृद्धि का आलम यह है कि बीते 8 दिनों में मरीजों की संख्या लगभग 3 गुणा हो गयी है. बीते शनिवार 13 मार्च को राज्यभर में जहां महज 43 मरीज मिले थे. वहीं 20 मार्च यानी कि इस शनिवार को मरीजों की संख्या 123 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के 722 एक्टिव मरीज हैं. वहीं राज्य में सबसे अधिक संक्रमित राजधानी रांची में ही हैं. सिर्फ रांची में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 387 तक पहुंच गया है. जबकि 35 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं. इसके बाद झारखंड के ईस्ट सिंहभूम जिले में कोरोना के 123 एक्टिव मरीज है. इसे भी पढे़ं - खुशहाल">https://lagatar.in/finland-tops-the-list-of-happy-countries-india-at-139th-position-pakistan-bangladesh-and-china-ahead-of-us/40240/">खुशहाल
देशों की लिस्ट में फिनलैंड टॉप पर, भारत 139वें स्थान पर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन भी हमसे आगे
राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 722
झारखंड में कोरोना के कुल 722 एक्टिव केस हैं. 20 मार्च को स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 123 नये मरीज राज्य के विभिन्न जिलों से मिले हैं. जबकि कोरोना के कारण 1095 लोगों की मौत हो चुकी है.पहले झारखंड का 4 जिला था संक्रमण मुक्त, अब तीन जिला
झारखंड का 4 जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका था. लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब राज्य का मात्र तीन जिला ही कोरोना मुक्त जिला है. पलामू, जामताड़ा और गिरिडीह वर्तमान में कोरोना मुक्त जिला है. वहीं गढ़वा कोरोना मुक्त जिला हो गया था. लेकिन एक बार फिर यहां कोरोना का एक नया मरीज मिला है. बोकारो में कोरोना के 32 एक्टिव मामले हैं. धनबाद में 28, दुमका में दस, लोहरदगा में 21, रामगढ़ में 22, पश्चिमी सिंहभूम में 16 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.आठ दिन में कैसे बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
13 मार्च - 43 नए मरीज 14 मार्च- 61 नए मरीज 15 मार्च- 67 नए मरीज 16 मार्च- 76 नए मरीज 17 मार्च- 82 नए मरीज 18 मार्च- 97 नए मरीज 19 मार्च- 105 नए मरीज 20 मार्च- 123 नए मरीज इसे भी पढ़ें -मुंबई">https://lagatar.in/former-mumbai-police-commissioner-paramveer-singhs-letter-letter-and-vaibhav-krishnas-letter/40216/">मुंबईके पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की चिट्ठी, चिट्ठी और वैभव कृष्ण की चिट्ठी ?
Leave a Comment