LagatarDesk: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई है और यह फिल्म कानूनी लफड़े में फंस गयी है. इस फिल्म की लीड रोल में आलिया भट्ट हैं. भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. केस संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, भंसाली प्रोडक्शन, लेखक हुसैन जैदी और रिपोर्टर जेन बोर्गिस पर किया गया है. बाबूजी रावजी शाह ने भंसाली की इस फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: पलामू : औने-पौने दामों में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं किसान

गंगूबाई के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने किया केस
इस फिल्म पर केस गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने किया है. बाबूजी की पिटीशन के अनुसार यह किताब उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप कर रही है. बाबूजी ने 20 दिसम्बर को बॉम्बे सिविल कोर्ट में इस मामले को दर्ज करवाया था. उन्होंने किताब के कुछ चैप्टर को हटाने और भंसाली की फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की है. उन्होंने किताब की प्रिंटिंग और बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है. 22 दिसंबर को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई और बॉम्बे सिविल कोर्ट ने 7 जनवरी तक का समय संजय लीला भंसाली को जवाब दाखिल करने के लिए दिया है.

हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है. इस किताब को लेखक हुसैन जैदी हैं. गंगूबाई के बेटे बाबूजी ने इस किताब को मानहानिकारक कहा है. पेज 50 से 69 तक के भाग को गलत बताया है.
लॉकडाउन के बाद शुरू की थी गंगूबाई की शूटिंग
संजय लीला भंसाली और फिल्म गंगूबाई के निर्माताओं ने इसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू कर दी थी. इस फिल्म की शूटिंग का नाइट शिड्यूल पूरा कर लिया गया है. आलिया भट्ट अपनी नाइट शिड्यूल पूरा करने के बाद एसएस राजामौली की फिल्म RRR की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म RRR की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. अब फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आगे बनेगी या नहीं, ये बात आने वाले समय में ही पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें: फार्महाउस में भाईजान ने सेलीब्रेट किया अपना 55वां जन्मदिन
