राज में हजारों एकड़ रैयती जमीन गयी, उद्योगपतियों के लिए कानून तक बदला
कोरोना का नया स्ट्रेन कर रहा है फेफड़े को प्रभावित
क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट डॉ मोहिब ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन सीधे फेफड़े को प्रभावित करता है. वायरल निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. कभी-कभी नए स्ट्रेन में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है. खांसी अथवा बुखार नहीं होने के बावजूद यदि किसी व्यक्ति के जोड़ों में दर्द, शरीर में सुस्ती, कमजोरी अथवा भूख नहीं लगने की शिकायत कोविड के नए स्ट्रेन का लक्षण हो सकता है. इसे भी पढ़ें -मदुरै">https://english.lagatar.in/modi-said-in-madurai-dmk-congress-expert-in-spreading-lies-not-protector-of-tamil-culture-banning-jallikattu/44705/">मदुरैमें बोले मोदी, डीएमके -कांग्रेस झूठ फैलाने में माहिर, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिल संस्कृति के रक्षक नहीं
नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए इसका करें पालन
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे
- अनावश्यक यात्रा करने से बचे
- सार्वजनिक स्थान पर जाने से पहले मास्क लगाए
- जल्द से जल्द कोरोना का वैक्सीन ले
Leave a Comment