Search

सावधानी ही हमें ब्रिटेन और ब्राजील जैसे हालातों से बचा सकता है- डॉ मोहिब

Ranchi : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा हर रोज बढ़ रहा है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच गया है. ऐसे में सावधानी ही हमें ब्रिटेन और ब्राजील जैसे हालातों से बचा सकता है. रांची के राज अस्पताल के क्रिटीकल केयर कंसल्टेंट डॉ मोहिब ने कहा कि इस बार अधिक ऊर्जा के साथ कोरोना वायरस वापस आया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन बड़ी तेजी से फैल रहा है. इससे मौत की संख्या भी अधिक हो सकती है. साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण कम समय मे ही संक्रमित व्यक्ति की संख्या में इजाफा हो रहा है. कभी-कभी कोरोना के नए स्ट्रेन में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है, लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें - रघुवर">https://english.lagatar.in/thousands-of-acres-of-ryoti-land-added-to-raghuvar-raj-even-changed-the-law-for-industrialists/44709/">रघुवर

राज में हजारों एकड़ रैयती जमीन गयी, उद्योगपतियों के लिए कानून तक बदला

कोरोना का नया स्ट्रेन कर रहा है फेफड़े को प्रभावित

क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट डॉ मोहिब ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन सीधे फेफड़े को प्रभावित करता है. वायरल निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. कभी-कभी नए स्ट्रेन में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है. खांसी अथवा बुखार नहीं होने के बावजूद यदि किसी व्यक्ति के जोड़ों में दर्द, शरीर में सुस्ती, कमजोरी अथवा भूख नहीं लगने की शिकायत कोविड के नए स्ट्रेन का लक्षण हो सकता है. इसे भी पढ़ें -मदुरै">https://english.lagatar.in/modi-said-in-madurai-dmk-congress-expert-in-spreading-lies-not-protector-of-tamil-culture-banning-jallikattu/44705/">मदुरै

में बोले मोदी,  डीएमके -कांग्रेस झूठ फैलाने में माहिर, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिल संस्कृति के रक्षक नहीं

नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए इसका करें पालन

  • भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे
  • अनावश्यक यात्रा करने से बचे
  • सार्वजनिक स्थान पर जाने से पहले मास्क लगाए
  • जल्द से जल्द कोरोना का वैक्सीन ले

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp