Search

जमशेदपुर के सोनारी में इनकम टैक्स ऑफिसर की संपति सीबीआई ने की जब्त

Jamshedpur : सोनारी में इनकम टैक्स ऑफिसर की संपति को सीबीआई ने जब्त किया है. सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनकम टैक्स ऑफिसर सुबीर कुमार गांगुली के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मौनी बाबा मंदिर के पास स्थित आवास टावर के एक फ्लैट को जब्त कर लिया है. इसके अलावा सीबीआई ने सुबीर कुमार के फ्लैट में रखें घरों के दस्तावेज समेत काफी मात्रा में गहनों को भी जब्त किया है.

इनकम टैक्स ऑफिसर सुबीर कुमार चल रहा है फरार

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स ऑफिसर सुबीर कुमार गांगुली के खिलाफ झारखंड की सीबीआई की विशेष अदालत से काफी दिनों से वारंट जारी है, लेकिन वह फरार चल रहे हैं. यह मामला साल 2017 का है. सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद झारखंड के तत्कालीन चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर तापस कुमार दत्ता के रांची और कोलकाता स्थित कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की थी और उनको गिरफ्तार भी किया था.

सीबीआई ने उनके पास से साढ़े तीन करोड़ रुपए नगद और पांच किलो सोना भी जब्त किया था. इस मामले में सीबीआई ने आयकर विभाग के रांची में पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र कुमार, आयकर अधिकारी तकनीकी रंजीत कुमार लाल, आयकर अधिकारी सुबीर कुमार गांगुली और चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

 क्या है पूरा मामला

 जानकारी के अनुसार झारखंड के तत्कालीन चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर तापस कुमार दत्ता पर यह आरोप है कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-2017 में आयकर विभाग के तीन अन्य अधिकारियों और कोलकाता के कारोबारी और एंट्री ऑपरेटर के साथ मिलकर आपराधिक साजिश की थी. साजिश के तहत इनकम टैक्स कमिश्नर होने के नाते तापस कुमार दत्ता ने कथित रूप से इस कारोबारी से चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए रिश्वत ली.

आयकर फाइलें ट्रांसफर करने के लिए ली गई थी

यह रिश्वत कई लोगों की आयकर फाइलें कोलकाता से रांची और हजारीबाग में ट्रांसफर करने के लिए ली गई थी. और यह दबाव दी जा रही थी कि केस को कोलकाता से झारखंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जिसके बदले करोड़ो की रिश्वत ली गई थी. इस मामले में चीफ कमिश्नर को भी गिरफ्तार किया गया था, जबकि सारे आरोपी जेल में बंद किए गए थे. लेकिन इस मामले में सुबीर कुमार गांगुली फरार चल रहे हैं, जिनकी संपत्ति को सीबीआई ने जब्त कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp