NewDelhi : खबर है कि सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र शासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब मांगा है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा है. उन्हें एजेंसी द्वारा 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CBI has asked me to come to their Delhi office to give clarification regarding the alleged insurance scam in J&K on 27th or 28th April: Former J&K Governor Satyapal Malik on alleged insurance scam involving Reliance General Insurance
(file photo) pic.twitter.com/t9kLr3Dvrp
— ANI (@ANI) April 21, 2023
इस संबंध में सीबीआई ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है
इस संबंध में सीबीआई ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने पीटीआई से कहा कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है. मलिक ने कहा, वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.
सीबीआई ने मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं
सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल उनसे पूछताछ की थी. केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं.
राम माधव ने मलिक के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है
एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था. इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें बुलाया है. मलिक के अनुसार उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था. सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी. मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस और भाजपा नेता राम माधव स्कीम पास कराने के लिए उनके पास आये थे. हालांकि राम माधव ने कहा था कि यह बात निराधार है. उन्होंने मलिक के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि आप प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.
[wpse_comments_template]