Search

घाटकुरी माइंस मामले में आईएएस अरुण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी सीबीआई

Ranchi : पश्चिम सिंहभूम जिला के घाटकुरी लौह अयस्क खादान आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अरुण कुमार सिंह के खिलाफ सीबीआई मुकदमा दर्ज करेगी. यह मामला वर्ष 2005 में उषा मार्टिन को माइंस आवंटन में हुए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. अरुण सिंह के अलावा तत्कालीन खनन निदेशक इंद्रदेव पासवान समेत तीन अन्य भी आरोपी हैं. अन्य तीन लोगों में ऊषा मार्टिन कंपनी के प्रबंधन के लोग शामिल हैं. इसे लेकर सीबीआई ने राज्य सरकार से पत्राचार किया है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग) से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही राज्य सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में सरकार का पक्ष मांगी है. सरकार के एक उच्च पदाधिकारी ने हमारे सहयोगी पोर्टल लगातार24">https://lagatar24.com/">लगातार24

डॉट कॉम
को बताया है कि पांच दिन पहले सीबीआई का पत्र मिला है. जिसमें इससे संबंधित बातें हैं. अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव रैंक के आइएएस अधिकारी हैं, जबकि इंद्रदेव पासवान का कैडर बिहार हो गया है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 में उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाटकुरी में एक लौह अयस्क खदान आवंटित की गई थी. इसमें कथित रुप से भ्रष्टाचार हुआ था. आईएएस अरुण कुमार सिंह उस वक्त खनन विभाग के सचिव थे. इसकी शिकायत पर सीबीआई की दिल्ली इकाई ने कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत में 220/2016 में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उषा मार्टिन के प्रमोटरों और खनन विभाग के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी में कहा गया था कि खदान के आवंटन के लिए केंद्र सरकार को जो शिफारिश भेजी गई थी, उसमें राज्य सरकार की तरफ से अधिकारियों ने कथित रूप से उषा मार्टिन के पक्ष में पक्षपात किया था. कंपनी ने कथित तौर पर वादा किया था कि वह हाट गम्हरिया में स्थित अपने इस्पात संयंत्र में लौह अयस्क का उपयोग करेगी. कंपनी ने राज्य सरकार को एक अंडरटैकिंग भी दिया था. हालांकि सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी बाद में यह कहते हुए इस बात से मुकर गई कि कैबिनेट नोट में इसका कोई विशेष जिक्र नहीं था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp