Ranchi : कंट्री क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को तीन मुकाबले खेले गये. पहले मैच में सुपरकिंग्स ने डायनामाइट को, दूसरे मुकाबले में ग्लेडिएटर ने जायंटस को और तीसरे मुकाबले में सुपरकिंग्स ने जायंटस को मात दी.
मैन ऑफ द मैच फिरोज को चुना गया
पहला मुकाबला डायनामाइट बनाम सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डायनामाइट ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 12 ओवर में 70 रन का स्कोर बनाया. चंद्रशेखर 16, राज कुमार 13, विक्रम 13 रनों का योगरान दिया. वहीं फिरोज ने 4 और अर्जुन मजुमदार 2 विकेट झकटे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स ने चार विकेट के नुकसान पर ओवर 10.4 ओवर में 71 रन बनाकर मैच को जीत लिया. पुरुषोत्तम ने सर्वाधिक 35 रन बनाये वहीं गुरुदयाल ने 10 रन जोड़े. मैन ऑफ द मैच फिरोज को चुना गया.
मैन ऑफ द मैच कन्हैया को
दूसरा मुकाबला जायंटस और ग्लेडिएटर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिग्गज ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये. अमित गिल ने 32, ऋषि आजाद ने 29, मनोज कुमार ने 14, रितेश भगत ने 12 रन जोड़े. वहीं कन्हैया केआर, दीपक केआर, दीपक सरावगी, अनुपम देव ने 1-1 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेडिएटर कि टीम 10.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की. टीम के लिए कन्हैया ने 40 और दीपक ने 29 रनों कि पारी खेली. विकाश, मनोज और रितेश ने 1-1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच कन्हैया को चुना गया.
अर्जुन मजूमदार को मैन ऑफ द मैच अवार्ड
तीसरा मुकाबला जायंटस और सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंटस ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाएं. अमित गिल ने 42, रितेश भगत ने 24 और किशोर सहदेव ने 19 रनों कि पारी खेली. वहीं अर्जुन ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में सुपरकिंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. पुरुषोत्तम ने 29 और अर्जुन ने 26, सनी ने 18 और गुरुदयाल ने 17 रनों कि पारी खेली, अमित गिल ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच अर्जुन मजूमदार को चुना गया.
इसे भी पढ़ें – फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड वुशु दल जालंधर रवाना


Subscribe
Login
0 Comments




