Dhanbad : धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण उमाशंकर सिंह ने बुधवार को जेआरडीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखागार, सामान्य शाखा, प्रभारी कक्ष, सभा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, अभियंत्रण प्रभाग, लेखा एवं सर्वे कक्ष सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने परिसर की सफाई करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, भवन को शीघ्र दुरुस्त करने तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. उपायुक्त ने 3 दिन में इस कार्य का प्राक्कलन तैयार कर एक माह में पूरे परिसर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को जनवरी 2021 से जेआरडीए कार्यालय में आकर बैठने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में इस वर्ष के 11 महीने में दुष्कर्म की 1555 घटनाएं, 1041 में पीड़िता के परिचित निकले
अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बेलगड़िया में बसाने को लेकर गम्भीर
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया में शौच करने गई महिला के जमींदोज होने के बाद राज्य सरकार अब अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द विस्थापित कर बेलगड़िया टाउनशिप में बसाने को लेकर गम्भीर है. इस कारण उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जेआरडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया.