पुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को नहीं मिल पा रही प्रोन्नति
वित्तीय वर्ष 20-21 में 435 करोड़ ही खर्च कर सका पेयजल विभाग
झारखंड को वित्तीय वर्ष 2020-21 में हर घर जल योजना के तहत 572.24 करोड़ रुपए का केंद्रीय अनुदान आवंटित किया गया था. झारखंड सरकार की ओर से 435.24 करोड़ रुपये की ही निकासी हो सकी है. अभी भी आवंटित राशि में से 137 करोड़ रुपए बचा हुआ है. जिसको खर्च करने के बाद चालू वित्तीय वर्ष के आवंटित राशि को निर्गत किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में झारखंड को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की शुरुआत करने के लिए केंद्रीय अनुदान के रूप में लगभग 5200 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है.मिशन के तहत 2022 तक 7.50 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य
झारखंड सरकार ने साल 2024 तक हर ग्रामीण परिवार को नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई है. वर्तमान में झारखंड के 54 लाख ग्रामीण घरों में से, केवल 4.37 लाख घरों में चालू घरेलू नल कनेक्शन हैं. साल 2019-20 में केवल 98,000 नल कनेक्शन दिया गया. पेयजल विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 तक 7.50 लाख घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस वर्ष अब तक मात्र 23 हजार कनेक्शन दिए जा सके हैं.झारखंड में हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन देने का काम बंद
वाटर कनेक्शन देने का काम अभी पूरी तरह से बंद है. अगस्त, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा के बाद से लेकर अब तक राज्य में 4 लाख से अधिक नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है. वर्ष 2024 तक `हर घर नल जल` योजना के तहत एक-एक घर को कनेक्शन देने की बात है. राज्य में अब तक केवल 315 गांवों को ही `हर घर नल जल` गांव घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि इन गांवों के हर घर में नल जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें -RBI">https://lagatar.in/revealed-in-rbi-report-people-are-keeping-cash-at-home-instead-of-banks-during-corona-period/93461/">RBIरिपोर्ट में खुलासा, कोरोना काल में बैंकों की जगह लोग घर में रख रहे कैश [wpse_comments_template]