Search

सेंट्रल बैंक ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम की लॉन्च, वैक्सीन लेनेवालों को दे रहा है एफडी पर एक्सट्रा ब्याज

LagatarDesk :  देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. भारत में हर दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पीएम मोदी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं बैंक भी इससे पीछे नहीं है.  सेंट्रल">https://www.centralbankofindia.co.in/Hindi/onlinebankingHindi.aspx">सेंट्रल

बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने भी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है.

सेंट्रल बैंक ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है. सेंट्रल बैंक के इस स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर वर्तमान दर से 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. सेंट्रल बैंक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

सीमित समय के लिए स्कीम है उपलब्ध

सेंट्रल बैंक ने ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 के तहत टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक ने इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 1,111 दिन है. बैंक की तरफ से ये स्कीम सीमित समय के लिए है. इस स्कीम के अंतर्गत वैक्सीन लगवाने वाले सीनियर सिटीजन को डिपॉजिट कराने पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. इस स्कीम का फायदा केवल वैक्सीनेटेड सीनियर सिटीजन को ही मिलेगी.

इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamta-said-modi-shah-spread-corona-said-smriti-irani-these-are-her-rites/50178/">ममता

ने कहा, मोदी-शाह ने फैलाया कोरोना, बोलीं स्मृति ईरानी, यही उनके संस्कार हैं

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में 2,00,739 नये मरीज मिले हैं. नये मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 1,038 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मौतों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है. देश में  फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 14,71,877 हो गया है. वहीं कोरोना से 1,24,29,564 लोग कोरोना से ठीक हो गये हैं. वहीं देश में अबतक कुल 11,44,93,238 लोगों ने वैक्सीन लगावा ली है.

सेंट्रल बैंक का फिक्सड डिपॉजिट स्कीम

पीरियडब्याज दर (%)
7 -14 दिन2.75
15 - 30 दिन2.90
31 - 45 दिन2.90
46 - 59 दिन3.25
60 - 90 दिन3.25
91 - 179 दिन3.90
180 - 270 दिन4.25
271 - 364 दिन4.25
365 दिन-2 साल से कम4.90
2 साल- 3 साल से कम5.00
3 साल- 5 साल से कम5.10
5 साल- 10 साल से अधिक5.10
Follow us on WhatsApp