Search

केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा

New Delhi : केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष के कई नेता भी शामिल होंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर राजनीतिक पार्टियों को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे. यह बैठक 11 बजे से शुरू होगी. बैठक मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन, नई दिल्ली में होगी. इसे भी पढ़ें - मामूली">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-slight-gains-sensex-up-81-points-reliance-top-gainer/141872/">मामूली

बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी, रिलायंस टॉप गेनर

जानें कौन- कौन बैठक में रहेंगे मौजूद 

इस बैठक में विदेश मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी,  विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार सिंह शामिल होंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी से प्रोफेसर सौगत रॉय, सुखेंदु शेखर रॉय, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर राम गोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें -Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-rubina-dilaik-became-famous-from-house-to-house-by-playing-the-role-of-kinnar-bahu-stepped-into-the-industry-with-the-serial-chhoti-bahu/141848/">Birthday

Special : किन्नर बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई रुबीना दिलैक, ‘छोटी बहू’ सीरियल से इंडस्ट्री में रखा था कदम

अफगानिस्तान से लोगों की निकासी पर चर्चा होगी

सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से अफगानिस्तान से लोगों की निकासी पर चर्चा होगी. बैठक की शुरुआत विदेश मंत्री के संबोधन से होगी. बैठक में सवाल-जवाब का दौर भी होगा. बैठक में भारत के बचाव कार्यों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. और तालिबान के साथ मौजूदा समय में भारत की क्या स्थिति है. वहीं विपक्ष सरकार से यह जानना भी चाहती है कि अब तक अफगानिस्तान से भारत के कितने लोगों को लाया है, और कितनी वहां बचे हुए है. साथ ही विपक्ष सरकार से पूछेगी कि कब तक हालात के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-land-mafia-trying-to-grab-500-acres-of-land-of-bit-mesra/141829/">रांची

: BIT मेसरा की 500 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश में भू-माफिया
Follow us on WhatsApp