Ranchi : भाकपा नेता अजय सिंह ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के मांग पर केंद्र सरकार की वादा खिलाफी एवं ढुलमुल रवैया के खिलाफ शांति पूर्वक अपनी मांगों के सवाल पर दिल्ली प्रदर्शन करने जा रही है. किसानों को दिल्ली से पहले 200 किमी पहले सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के द्वारा रोकना, उनपर ड्रोन से आंसू गैस का गोला की बरसात करना, सड़क पर बैरिकेटिंग, कांटेदार जाली का बाड़, लोहे की कीलों को सड़क पर ठोकना, यातायात बाधित करना गलत है. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि किसानों के आंदोलन से केंद्र सरकार भयभीत हो गई है. अपने देश के किसानों के साथ दुश्मन देश की सेना की तरह व्यवहार कर रही है. वह निंदनीय है. सीपीआई किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह अन्नदाता का अपमान नहीं करे. किसान देश को अन्न खिलाता है, अगर आप उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकेंगे तो किसान 24 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंक देंगे. उनकी पार्टी किसानों के समर्थित सरकार बनाकर अपनी मांगों को पूरा करेंगी. सीपीआई संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आहूत 16 फरवरी के हड़ताल और बंद के सवाल पर सड़क पर उतरकर समर्थन करेंगी.
इसे भी पढ़ें –जेईई मेन परीक्षा में डीपीएस बोकारो का दबदबा, विशाल बने टॉपर समेत 2 खबरें एक साथ
Leave a Reply