Search

साकची गोलचक्कर पर सीटू के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम संगठनों ने की नुक्कड़ सभा

Jamshedpur : केंद्रीय श्रम संगठनों ने सीटू के बैनर तले राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति के खिलाफ गुरुवार को साकची गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति की खामियों को बताया. इस दौरान केंद्रीय श्रम संगठन के संयुक्त मंच की ओर से बिश्वजीत देब ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ पैसों के लिए औने-पौने दाम में देश की संपत्ति का सौदा कर रही है. इस निजीकरण नीति से न सिर्फ सरकारी नौकरियां जाएंगी बल्कि प्राइवेट कंपनियों में आए मजदूरों का शोषण भी शुरू हो जाएगा. इसके बदले सरकार और जनता के हाथों में कुछ नहीं आ पाएगा.

मंहगाई कम करने आई थी मोदी सरकार, अब आसमान छू रही मंहगाई

झारखंड वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि सरकार जो बेच रही है वो सरकार की संपत्ति नहीं, बल्कि जनता की भी संपत्ति है. जिस सरकार ने महंगाई कम करने की बात की थी, उसके कार्यकाल में आज तेल से लेकर ट्रेन में सीट तक की कीमतें बढ़ गई हैं. सिलेंडर एक हजार रुपए हो गया है. पेट्रोल की कीमतें शतक लगा रही हैं. लेकिन सरकार  सरकारी संपत्ति बेचने में व्यस्त है. किसान अपने हक के लिए 10 महीने से प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इसलिए देशभर से सभी ट्रेड यूनियन लगातार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति का विरोध लगातार आगे भी किया जाएगा. मौके पर कोल्हान सीटू के अध्यक्ष एके त्रिपाठी समेत तमाम फेडरेशन और यूनियनों के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp