साकची गोलचक्कर पर सीटू के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम संगठनों ने की नुक्कड़ सभा

Jamshedpur : केंद्रीय श्रम संगठनों ने सीटू के बैनर तले राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति के खिलाफ गुरुवार को साकची गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति की खामियों को बताया. इस दौरान केंद्रीय श्रम संगठन के संयुक्त मंच की ओर से बिश्वजीत देब ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ पैसों के लिए औने-पौने दाम में देश की संपत्ति का सौदा कर रही है. इस निजीकरण नीति से न सिर्फ सरकारी नौकरियां जाएंगी बल्कि प्राइवेट कंपनियों में आए मजदूरों का शोषण भी शुरू हो जाएगा. इसके बदले सरकार और जनता के हाथों में कुछ नहीं आ पाएगा.
Leave a Comment