Search

केंद्रीय खनन एंव ईंधन अनुसंधान संस्थान (CSIR) ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk: CSIR-">https://www.csir.res.in/">CSIR-

केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसंधान संस्थान के डिगवाडीह परिसर में अलग-अलग विषयों के लिए कांट्रैक्ट के आधार पर प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसोसिएट के कुल 12 रिक्त पदों पर वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है. योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

इंटरव्यू तिथि

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 20 और 21 अप्रैल 2021
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट- 22 अप्रैल 2021

पोस्ट डिटेल

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 9 पोस्ट
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट- 03 पोस्ट
  • कुल पोस्ट- 12
  • जॉब लोकेशन- झारखंड
  • विज्ञापन संख्या- PA / 200421 / DCIRBA - II
  • वेबसाइट- www.cimfr.nic.in">http://www.cimfr.nic.in">www.cimfr.nic.in

क्वालिफिकेशन डिटेल

प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर कैमिस्ट्री से स्नातक उत्तीर्ण और मकैनिकल इंजिनियरिंग में उतिर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगें.

  • इन विषयों में उम्मीदवारों के कम से कम 55% नंबर होना अनिवार्य है.
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर मिनिरल बेनिफिसीएसन या मकैनिकल इंजिनियरिंग में उत्तीर्ण या कैमिस्ट्री/जियोलॉजि में स्नात्कोतर में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगें.
  • इन विषयों में उम्मीदवारों को कम से कम 55% नंबर लाना अनिवार्य है.

सैलरी डिटेल

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 20,000 प्रतिमाह
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट- 25,000 से 31,000 रुपये प्रतिमाह

आयु सीमा

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट- अधिकतम आयु 50 वर्ष
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट- अधिकतम आयु 35 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू का आयोजन सुबह 10:30 से किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन के लिए CSIR की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाए और नोटिफिकेश में दिए गए आवेदन फार्म को डाउनलोड कर मागे गए डिटेट को भरे और दिये गये इस पते पर भेजे.

पता- CSIR-CIMFR,Digwadih, Post F.R.I Dhanbad

आवश्यक डॉक्युमेंट

  • 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 12वीं उतिर्ण प्रमाण पत्र
  • स्नातक उतिर्ण प्रमाण पत्र
  • स्नातकोतर उतिक्ण प्रमाण पत्र
  • कार्यनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp