Advertisement

चाट-पापड़ी बिल ! TMC सांसद ने 10 दिन में 12, सात मिनट में एक बिल पास होने पर तंज कसा

NewDelhi : संसद के मानसून सत्र में पेगासस जासूसी मामलाऔर कृषि बिल पर हंगामा जारी है. बता दें कि हंगामों के बीच  केद्र सरकार द्वारा संसद में कई बिल पास करा लिये  गये हैं. इस पर विपक्ष लाल हो गया है और सरकार पर हल्ला बोल रहा है. बिलों को  संसद सत्र में जल्दबाजी में पास कराने का आरोप लगाते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार संसद में बेहद जल्दबाजी में बिल पारित करा रही है. इसे भी पढ़ें : विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्ष

संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान :  पीएम मोदी  
कहा कि औसतन 7 मिनट में एक बिल संसद से पारित हुआ है. मोदी सरकार की जल्दबाजी को निशाने पर लेते   हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बिल पास हो रहा है या पापड़ी चाट बन रही है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, पहले 10 दिनों में, मोदी-शाह ने सात मिनट से कम के औसत समय में 12 विधेयकों को पारित किया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुल

की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे

तीन तलाक कानून पास होने पर कहा था, क्या हम पिज्जा डिलिवर कर रहे हैं?

बता दें कि टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं. इससे पहले डेरेक ओ ब्रायन ने 2019 में तीन तलाक कानून  पास होने पर कहा था कि क्या हम पिज्जा डिलिवर कर रहे हैं? टीएमसी सांसद द्वारा को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद जवाब दिया. कहा कि कल टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बिल को लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया था. इसे भी पढ़ें : थरूर-निशिकांत">https://lagatar.in/n-tharoor-nishikant-dubey-dispute-entry-of-a-pig-bernard-shaws-quotation-godda-mps-tweet-yes-i-am-a-pig/122704/">थरूर-निशिकांत

दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट,  हां मैं सूअर हूं

यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसदों को चुना है : पीएम  

इस पर पीएम ने कहा है कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसदों को चुना है. पीएम ने दुख जताया है. पापड़ी चाट बनाना एक अपमानजनक टिप्पणी थी.  कागज फाड़ना, फेंकना और माफी नहीं मांगना अहंकार है. बता दें कि एक सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब पीएम ने पेगासस फोन-हैकिंग विवाद, सरकार द्वारा महामारी से निपटने में कथित असफलता सहित अन्य मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में किये जा रहे जोरदार विरोध को लेकर विपक्ष को निशाने पर लिया है.

15 विपक्षी दल के नेता नाश्ते पर जुटे

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी तब आयी है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बुलावे पर आज 15 विपक्षी दल के नेता नाश्ते पर जुटे और वहां उन्होंने राहुल के नेतृत्व में एक बैठक की। मीटिंग के बाद राहुल गांधी के साथ विपक्षी नेता साइकिल मार्च करते हुए संसद गये. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1422435731021123607

[wpse_comments_template]