Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 12वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में रविवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा और संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में टॉस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कॉलेज रोड में सांसद ने किया नेताजी की मूर्ति का अनावरण
यश कुमार ने 23 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए
संत विवेका स्कूल की पूरी टीम 18 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. संत विवेका स्कूल की ओर से एकमात्र बल्लेबाज प्रिंस महाराणा ने दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 16 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से सन्नी एवं अनीश लेयांगी ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि रोहण कुमार, आयुष निषाद, अक्षय दास, भरत कुमार एवं शुभम प्रमाणिक को एक-एक विकेट मिले. जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 68 रनों के आसान से लक्ष्य को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बल्लेबाजों ने सातवें ओवर में मात्र एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. उद्घाटक बल्लेबाज यश कुमार ने दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संदीप कुमार ने दो चौकों की सहायता से 12 नाबाद रन बनाए.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
शुभम प्रमाणिक बने मैन ऑफ द मैच
आउट होनेवाला एकमात्र बल्लेबाज शुभम प्रमाणिक रहे जिसने 12 रनों का योगदान दिया. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट संत विवेका स्कूल के गेंदबाज यश शर्मा को मिला. शुभम प्रमाणिक को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील ने की. उन्होंने झंडोतोलन कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शाट लगाकर मैच का उद्घाटन किया.
Leave a Reply