Search

चाईबासा : बरकंदाजटोली की एक महिला ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

Chaibasa :  सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार के बरकंदाजटोली की एक महिला ने घरेलू विवाद से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. घटना बुधवार सुबह की है. महिला सायका जमा (32) की तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया है. मालूम हो कि परिवार में किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने के कारण महिला ने घर में रखे किसी दर्वा को पी लिया. दवाई पीने के कारण कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसे भी पढ़ें : नियोजन">https://lagatar.in/government-should-stop-issuing-appointment-advertisements-when-planning-and-local-policy-is-not-clear-narayan-das/">नियोजन

और अस्थानीय नीति जब स्पष्ट नहीं, तो नियुक्ति विज्ञापन निकालना बंद करें सरकार : नारायण दास

महिला की स्थिति में हो रहा सुधार

चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के उपरांत महिला की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. महिला बरकंदाजटोली निवासी मो. सरबुलंद की पत्नी है. अस्पताल में घरवाले उसका पूरी तरह से ख्याल रखे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस महिला का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची. हालांकि महिला की स्थिति नाजुक और बोलने की स्थिति में नहीं होने पर पुलिस वापस लौट गयी. इसे भी पढ़ें : चिरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shooting-yogendra-sao-and-ex-mla-nirmala-devi-sentenced-to-10-years/">चिरूडीह

गोलीकांड: योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को 10 साल की सजा
[wpdiscuz-feedback id="g9y267uvze" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp