Search

चाईबासा: अभिषेक बने मिस्टर शो चैलेंजर, राखी साव मिस शो चैलेंजर

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha): केपीसी मूवीज इंडिया की ओर से  रविवार को रविंद्र भवन चाईबासा में शो चैलेंजर सीजन-2 ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें डांसिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग के विभिन्न कलाकारों ने भाग लिया. मॉडलिंग में मिस्टर शो चैलेंजर अभिषेक कुमार बने, फर्स्‍ट रनर अप रोहन राज और सेकेंड रनर अप ओमप्रकाश सिंह रहे. वहीं लड़कियों के वर्ग में मॉडलिंग में मिस शो चैलेंजर राखी साव बनीं, दूसरे स्‍थान पर वर्षा अरोड़ा और तीसरे स्‍थान पर निकिता कुमारी रहीं. मॉडलिंग के कलाकारों को मुख्य अतिथि व सेलिब्रिटी गेस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें: अयोध्‍या">https://lagatar.in/where-did-hand-grenades-come-from-in-ayodhya-police-and-army-engaged-in-investigation/">अयोध्‍या

में कहां से आये भारी मात्रा में हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस और सेना  

परवेज आलम के सरस्वती वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. कामेश्वर प्रसाद वर्मा, फिल्म एक्टर मॉडल मुहम्मद अली, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जोहरी, इप्टा से केसर परवेज, परवेज आलम, फैशन मॉडल सागर सिंह, राजू परमेश्वर, शिवलाल शर्मा ड्रेस डिज़ाइनर मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जज की भूमिका में मुहम्मद अली, रंजीत जोहरी, सागर सिंह, तिलक कुमार वर्मा थे.  सबसे इस प्रोग्राम में सबसे पहले परवेज आलम ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

डांसिंग और सिंगिंग के विजेता

सिंगिंग में प्रथम संजय कुमार, द्वितीय पायल नंदी, तृतीय हनशिका कुमारी रही. डांसिंग में प्रथम प्रियांशी महापात्रा, द्वितीय हर्षराज शर्मा, तृतीय रीत महापात्रा रहीं. डुएट डांस में प्रथम समीर और देव, द्वितीय आदित्य और सीता एवं तृतीय लिप्सा और सानवी रहीं. ग्रुप डांस में प्रथम साईं डांस ग्रुप, द्वितीय द रियल डांस एकेडमी रहे. बेस्ट डांस में अयांश रॉय, दक्षा चौधरी एवं सन्नी सिंह को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. सभी कलाकारों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से नवाजा गया.

इन्‍होंने किया प्रतिभागियों को सम्‍मानित व पुरस्‍कृत

[caption id="attachment_341824" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/26jun10a.jpg"

alt="" width="600" height="235" /> बच्‍चों के साथ अतिथि.[/caption] कार्यक्रम में निर्देशक तिलक कुमार वर्मा, डॉक्टर केपी वर्मा, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी, फिल्म एक्टर मॉडल मोहम्मद अली, फैशन मॉडल सागर सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष पांडे, इप्टा के वरिष्ठ कलाकार केसर परवेज, परवेज आलम, सृष्टि चाईबासा के अध्‍यक्ष प्रकाश गुप्ता, एकलव्य फिल्म्स के राजू परमेश्वर, मंच संचालिका इप्टा की कलाकार शीतल बागे ने सभी प्रतिभागी को मिलकर सम्मानित व पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन शीतल भाभी ने किया. इसे भी पढ़ें: पुरानी">https://lagatar.in/in-the-hope-of-implementation-of-the-old-pension-scheme-there-was-a-great-deal-of-government-employees-in-morhabadi/">पुरानी

पेंशन योजना लागू होने की आस में सरकारी कर्मियों का मोरहाबादी में हुआ महाजुटान, जानिये भाषण में क्‍या बोले सीएम
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp