-
44 डिग्री तापमान में दुकान लगाने को मजबूर
-
एक सब्जी विक्रेता महिला की हुई है लू लगने से मौत, जिम्मेदार कौन ?
-
2022 में आदित्यपुर नगर निगम ने फुटपाथी दुकानदारों का कराया था सर्वे
-
फुटपाथी दुकानदारों के बने थे स्ट्रीट वेंडर कार्ड

आदित्यपुर : 5 साल में भी नहीं बन पाया फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन

Adityapur (Chaibasa) : आदित्यपुर के तकरीबन 1500 फुटपाथी दुकानदारों का 5 साल में भी वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है. इस वजह से दुकानदार खुले आसमान के नीचे 44 डिग्री तापमान की चिलचिलाती धूप में दुकान लगाने को मजबूर हैं. बुधवार की देर शाम एक सब्जी विक्रेता महिला की लू लगने से मौत हो गई है. आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है? बता दें कि 2022 में आदित्यपुर नगर निगम ने फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कराया था और उन्हें फुटपाथी स्ट्रीट वेंडर कार्ड भी दिए थे, लेकिन वेंडिंग जोन का मामला अब तक पेंडिंग है. सर्वे के दौरान नगर निगम की महिला सामुदायिक कार्यकर्ता और उनके साथ होमगार्ड्स के जवान शामिल थे, जो दुकानदारों का वीडियो बनाकर उनका नाम पता और व्यवसाय को सूचीबद्ध किये थे.