- छात्रों के भविष्य को लेकर सांसद ने कुलाधिपति को लिखा पत्र
Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के त्रि-वर्षीय सत्र 2021-24 के सेमेस्टर विलंब से चलने के कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य पर लग रहे सवालिया निशान को लेकर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कुलाधिपति सह राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखकर इसकी प्रति कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति सह कोल्हान आयुक्त और कुलसचिव से इसपर अविलंब सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : केंद्र सरकार ने बजट में सभी वर्गों के लिए प्राथमिकता दी – जिलाध्यक्ष
बताया जाता है कि कोल्हान प्रमंडल की स्थापना के उपरांत खुली कोल्हान विश्वविद्यालय के त्रि-वर्षीय सत्र 2021-24 में होने वाली कुल छह सेमेस्टर की परीक्षाओं में अब तक केवल पांच सेमेस्टर की परीक्षा हुई है. यह कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. इतना ही नहीं, पांचवीं सेमेस्टर का परीक्षाफल 25 जुलाई को प्रकाशित करने के महज आधे घंटे के अंतराल में 28 अगस्त से छठे सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा कर दी गई. बिना नाममात्र की पढ़ाई के बावजूद उच्च शिक्षा की चिंता की चिता में जलने वाले विद्यार्थियों के समक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय की हिटलरशाही को स्वीकारने की विवशता है कि अगर सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक परीक्षाफल प्रकाशित हो जाता है तो किसी अच्छे महाविद्यालय में रिक्त पड़ी सीटों पर शायद ही अग्रेतर अध्ययन के लिए वे दाखिला ले सकते हैं.
Leave a Reply