Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झींकपानी प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विधालय में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमं झींकपानी, जगन्नाथपुर, मंझारी, मझगांव, कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र को चार हजार और तृतीय स्थान आने वाले छात्र को तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों से इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर आरबीआई के सुमित कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मी नारायण लागुरी, को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर अमित हांसदा, स्वाधार फिनासेस के शांति पूर्ती एवं रौशन गोप उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Leave a Reply