Search

चाईबासा : रचनात्मक कार्यों को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : आज नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय और मारवाड़ी मध्य विद्यालय, चाईबासा में एसआर रूंगटा ग्रुप, चाईबासा के सीएसआर प्रोग्राम के तहत एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम के दूसरे सत्र का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में बच्चों में रचनात्मक विकास हेतु कार्यक्रम चलाया गया. बच्चों को कहानी पढ़ने, सवाल करने, चित्र बनाने के तरीकों के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई. इस अवसर पर लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की शालिनी सर्राफ, रवीना शारदा, आरती मोदी, ज्योति रूंगटा, पूनम रंजन, खुशी मोदी, पिंकी अग्रवाल, मनीषा चौधरी, प्रभज्योत कौर और नर्चरिंग होप के राजेश पांडेय का सक्रिय योगदान रहा. इसे भी पढ़ेंचांडिल">https://lagatar.in/chaibasa-children-were-made-aware-about-creative-works/">चांडिल

: शिशु विद्या मंदिर में लगा नेत्र जांच शिविर, 60 लोग हुए लाभांवित
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp