Chaibasa : ज्ञानचन्द जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा में इंटरमीडिएट विभाग की बैठक गुरुवार को इंटरमीडिएट विभाग के प्रभारी प्रो. करण टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें आई कॉम प्रथम वर्ष के नामांकन पर चर्चा की गई. प्रो टुडू ने बताया कि 10 अगस्त से महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर का नामांकन प्रारंभ होगा. कक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होंगी. पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन होगा.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा समिति ने सड़कों की स्थिति व वाहनों की क्षमता पर विभाग से मांगी रिपोर्ट
समय से कक्षाएं संचालित की जाएंगी, ताकि समय से कोर्स को खत्म किया जा सके. बैठक में इंटरमीडिएट के संपूरक और पूरक परीक्षा के प्रपत्र भरने पर भी चर्चा की गई. आमंत्रित सदस्य प्रोफेसर डॉ मुरारी लाल ने कहा कि कोविड के चलते पढ़ाई में परेशानी हुई. लेकिन अब पढ़ाई को पूरी तरह से सही करने की जिम्मेवारी हम सभी पर है. बैठक में प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, सामु सिरका, परमेश्वर जोजो, संतोष सौरभ डे, सुकांति बहादुर और आशा गोप उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]