Chaibasa (Sukesh Kumar) : तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा ने हाइवे की बदहाल स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उपयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. इसके जरिए उन्होंने चाईबासा से हाटगम्हरिया तक एनएच की मरम्मत डीएमएफटी राहत कोष से कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा है कि क्योंकि एनएचएआई की सड़क मरम्मती का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए उसके विभाग से मरम्मत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल
ऐसी परिस्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए डीएमएफटी फंड से मरम्मती कराई जाए. महेंद्र जामुदा ने बताया कि आए दिन उस सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सड़क की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. गाड़ी चलाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा है कि उपायुक्त निजी रुचि लेकर इस सड़क की मरम्मत आवश्यक कराएं अन्यथा जनता आंदोलन करने पर विवश होगी.
Leave a Reply