Chaibasa (Sueksh kumar) : मुखिया संघ के महासचिव सह हरिला पंचायत के मुखिया जगमोहन सवैंया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को सोमवार को एक लिखित पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया कि पंचायती राज्य के तहत पंचायत के प्रतिनिधियों को संवैधानिक रूप से कई अधिकार मिले है. लेकिन जानकारी के अभाव में उस अधिकार का उपयोग नहीं कर पाते है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में मुखिया को क्या-क्या अधिकार प्राप्त है इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. ताकि अपने पंचायत का विकास कर सकें. ग्रामीण क्षेत्र में चयनित मुखिया अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें. मौके पर जिला मुखिया संघ के कई सचिव, दोनो बानसिंह, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र बोयाई, माझीराम जोंको के अलावा काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : जल जीवन मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, नल का प्लेटफार्म उखड़ने लगा
Leave a Reply