Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूदगी थे. तीसरे त्रैमासिक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कमरों की सीलिंग आदि का जायजा लिया. मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मासिक तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की मौजूदगी में त्रैमासिक निरीक्षण निर्धारित है. मौके पर सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, कांग्रेस से त्रिशानु राय, भाजपा से रंजन प्रसाद, बसपा से जेम्स हेम्ब्रम, झामुमो से विश्वनाथ बाड़ा, आप से पिंटू प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : डॉक्टरों की हड़ताल से सदर अस्पताल की ओपीडी बंद