चाईबासा : 21 नवंबर को जिला एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का होगा चयन

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 21 नवंबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स ट्रायल का आयोजन किया गया है. जो खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में चयनित होंगे वे देवघर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. एसोसिएशन के जिला महासचिव अजय कुमार नायक ने कहा कि इस ट्रायल में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका, 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका, 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका शामिल हो सकते हैं. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 300 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 2000 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, लॉन्ग जंप, बॉल थ्रो आदि इवेंट शामिल हैं. प्रतिभागी 21 नवंबर सुबह 8 बजे तक एसोसिएशन मैदान चाईबासा में जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिक पास सर्टिफिकेट और आधार कार्ड का फोटो कॉपी ले कर पहुंचेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment