Chaibasa (Sukesh Kumar) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और संगठनिक प्रभारी के सी वेणुगोपाल साथ ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के प्रति बहुत आभार प्रकट करते है, जिन्होंने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के कद्दावर और समर्पित नेता केशव महतो कमलेश की नियुक्ति की है. साथ ही फॉर्मर आईपीएस, मंत्री, डॉ. रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल नेता नियुक्त किया गया है. दोनों ही नेताओ को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर हम सभी जिला के कांग्रेस जन उन्हें हार्दिक बधाई पेश करते है.झारखंड कांग्रेस में दोनों ही नेताओ की राजनीतिक अनुभव और कुशलता का लाभ पार्टी को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : कोड़ा दंपती ने घंटा बजाओ सरकार जगाओ रैली निकाली
यह बातें कांग्रेस भवन चाईबासा में आयोजित बैठक में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहीं है. मालूम हो कि आवश्यक बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला कांग्रेस क्रीड़ा सेल चेयरमैन मनोरंजन दास ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव सह जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मो.सलीम,जिला कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष राधामोहन बनर्जी,जिला कांग्रेस के पूर्व लेबर सेल चेयरमैन सुमंत ज्योति सिंकु,जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव शैली शैलेंद्र सिंकु, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी,बंदगांव प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह पुरती, सदर चाईबासा प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष समीर देवगम, बंद गांव प्रखंड कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बसंत तांती, गुदड़ी प्रखंड कांग्रेस के युवा तुर्क नेता बिरसा गोप , मो. असलम और कांग्रेस जन उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]