: 41 घंटे बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, डाउन मेन लाइन यातायात के लिए तैयार
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक पखवाड़ा से अधिक समय तक चले इस समर क्रिकेट कैंप में चाईबासा के अलावा चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, गुदड़ी झींकपानी इत्यादि प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जो काफी उत्साहवर्धक है. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर संपन्न हुए समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र व कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बल्लेबाजी के लिए गौरव कुमार पान, गेंदबाजी के लिए सावन गोप, क्षेत्ररक्षण के लिए सिद्धांत कच्छप, मनोरंजक खिलाड़ी के लिए शेख मुनौव्वर तथा इंटेलिजेंट खिलाड़ी के लिए अंकित दास को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-allegations-of-disturbances-in-shaitankhana-chanchi-bypass-construction/">पाकुड़: शैतानखाना-चांचकी बाईपास निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
अपने बच्चों को प्रतिभा निखारने का भरपूर अवसर दें माता-पिता
सब जूनियर ग्रुप में हामिद हसन, कुमैल अशरफ, प्रशांत गोप एवं अली अशरफ होदा को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा कैंप के दरम्यान आयोजित क्रिकेट क्विज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए आलोक खंडेलवाल, तंजिल नमन और गौरव कुमार पान को भी सम्मानित किया गया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा कैंप के दरम्यान अपनी सेवा देने वाले धनबाद के कोच संजीव गुप्ता, रांची के सिद्धार्थ राज सिन्हा एवं शिव प्रसाद गौतम, जमशेदपुर के मधुसूदन तंतुबाई तथा दो स्थानीय कोच तेजनाथ लकड़ा एवं प्रणय विश्वकर्मा को भी मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने जिला क्रिकेट संघ को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा उपस्थित बच्चों के माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को उनकी प्रतिभा को निखारने का भरपूर अवसर दें. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/odisha-train-accident-result-of-modi-governments-self-conceited-congress/">मोदीसरकार की अहंकारी आत्ममुग्धता का नतीजा है ओडिशा रेल हादसा : कांग्रेस