Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में चल रहे समर क्रिकेट कैंप का समापन रविवार को हो गया. 16 मई से प्रारंभ हुए इस समर कैंप में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों से जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया था. लगभग 18 दिनों तक प्रतिदिन दो सत्र में चलने वाले इस समर कैंप के प्रथम चरण में स्थानीय कोच की देखरेख में बच्चों के फिजिकल फिटनेस पर जोर दिया गया. जबकि मध्य चरण में बाहर से आए पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने नौनिहालों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया तथा महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. कैंप के अंतिम चरण में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों का टीम बनाकर मैच खेला गया एवं खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 41 घंटे बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, डाउन मेन लाइन यातायात के लिए तैयार
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक पखवाड़ा से अधिक समय तक चले इस समर क्रिकेट कैंप में चाईबासा के अलावा चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, गुदड़ी झींकपानी इत्यादि प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जो काफी उत्साहवर्धक है. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर संपन्न हुए समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र व कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बल्लेबाजी के लिए गौरव कुमार पान, गेंदबाजी के लिए सावन गोप, क्षेत्ररक्षण के लिए सिद्धांत कच्छप, मनोरंजक खिलाड़ी के लिए शेख मुनौव्वर तथा इंटेलिजेंट खिलाड़ी के लिए अंकित दास को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ : शैतानखाना-चांचकी बाईपास निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
अपने बच्चों को प्रतिभा निखारने का भरपूर अवसर दें माता-पिता
सब जूनियर ग्रुप में हामिद हसन, कुमैल अशरफ, प्रशांत गोप एवं अली अशरफ होदा को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा कैंप के दरम्यान आयोजित क्रिकेट क्विज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए आलोक खंडेलवाल, तंजिल नमन और गौरव कुमार पान को भी सम्मानित किया गया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा कैंप के दरम्यान अपनी सेवा देने वाले धनबाद के कोच संजीव गुप्ता, रांची के सिद्धार्थ राज सिन्हा एवं शिव प्रसाद गौतम, जमशेदपुर के मधुसूदन तंतुबाई तथा दो स्थानीय कोच तेजनाथ लकड़ा एवं प्रणय विश्वकर्मा को भी मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने जिला क्रिकेट संघ को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा उपस्थित बच्चों के माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को उनकी प्रतिभा को निखारने का भरपूर अवसर दें.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार की अहंकारी आत्ममुग्धता का नतीजा है ओडिशा रेल हादसा : कांग्रेस
क्रिकेट वर्तमान समय करियर का बेहतर विकल्प
उन्होंने कहा कि आज के समय में क्रिकेट न सिर्फ केवल खेल है बल्कि करियर का भी एक बेहतर विकल्प है. समापन समारोह में मंच संचालन एवं स्वागत भाषण जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने किया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, उपाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार मूंधड़ा, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, कमिटी मेम्बर राज कुमार मूंधड़ा के अलावा काफी संख्या में क्रिकेटर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply