Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई. इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा जिले में बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए टेलीकॉम संरचना निर्माण से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षाकी गई. बैठक में उपायुक्त ने एयरटेल एवं बीएसएनएल के प्रतिनिधियों से जिले में निर्माणाधीन मोबाइल टावर सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सभी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगने वाले 206 मोबाइल टावरों में से 18 टावर का अधिष्ठापन किया गया है, 35 स्थलों पर कार्य प्रारंभ है. शेष सभी निर्माण स्थलों के लिए एनओसी निर्गत किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : स्कूटी को टक्कर मारने के बाद धू-धू कर जल उठी स्कॉर्पियो
सड़कों का डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश
उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत रोड कनेक्टिविटी में सुधार के लिए तकरीबन 35 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जो कनेक्टिविटी के कार्यों को बढ़ाने की दृष्टिकोण से श्रेयस्कर होगी. इस संबंध में संलग्न सभी कार्यपालक अभियंताओं को बैठक में निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द सड़कों का डीपीआर उपलब्ध करवाए व पहले से स्वीकृत मार्गो के निर्माण कार्यों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें. इस बैठक में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता श्रुति राज लक्ष्मी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, संलग्न विभाग के कार्यपालक अभियंता, मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.