: फरार अवैध पन्ना कारोबारी के घर पुलिस चस्पा किया इश्तेहार

चाईबासा : मासिक गुरु गोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, सदर प्रखंड के प्रधान शिक्षक रहे मौजूद

Chaibasa (Sukesh kumar): सदर प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीईईओ प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों की बैंक खाता खुलवाना, सत्र 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति का लक्ष्य संबंधी प्रतिवेदन तैयार करना, यू-डाइस प्लस में बच्चों का प्रामाणिकरण, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी प्रतिवेदन तैयार करना, एमडीएम एसएमएस की स्थिति की समीक्षा एवं रुआर अंतर्गत नामांकन की स्थिति पर चर्चा हुई. बैंक खाता खुलवाने को लेकर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अनंत कुमार पति ने जानकारी दी कि बच्चों का खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर एवं आवेदक के फोटो के साथ आएं. उन्होंने विस्तार से पोस्ट ऑफिस के अन्य सुविधाओं के बारे में बताया. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-police-pasted-advertisement-at-the-house-of-absconding-illegal-emerald-trader/">गुड़ाबांदा
: फरार अवैध पन्ना कारोबारी के घर पुलिस चस्पा किया इश्तेहार
: फरार अवैध पन्ना कारोबारी के घर पुलिस चस्पा किया इश्तेहार