Shambhu Kumar
Chakradharpur : कराइकेला के पुरानाडीह में परसाबहाल नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर जीतेंद्र पासवान व सहायक अभियंता अमर रविदास ने मंगलवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान ने कहा कि पुल के निर्माण में हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया जा रहा है. ताकि समय पर निर्माण पूरा हो सके. उन्होंने कहा यह ग्रामीणों की काफी पुरानी मांग थी. विधायक सुखराम उरांव के काफी प्रयास से पुल की स्वीकृत मिली है. पुल के बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जून तक पुल का फाउंडेशन पूर्ण हो जाएगा. अगले वर्ष तक यह पुल बन कर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा 6 पिलर पर 5 स्पेन का पुल बनाया जाएगा. उन्होंने एजेंसी सत्यम बिल्डर के इंचार्ज को भी पुल निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि केरा जानूमबेड़ा नदी पर भी पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा. मौके पर विक्रम अग्रवाल, संजय चंदोलिया समेत विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चाईबासा : सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार- बीडीओ