Chaibasa : भाजपा जिला कार्यालय चाईबासा में भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलशन सुंडी ने किया. अतिथियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार ने किसानों के लिये कई योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं को गांव-गांव जाकर किसानों को बताना होगा. किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि हम संगठन को जितना मजबूत करेंगे, जनता के साथ जितना संपर्क बनायेंगे उतना ही भारतीय जनता पार्टी का जनाधार बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : डीप बोरिंग का मोटर खराब होने से घाघरा में पेयजल संकट गहराया
वर्तमान समय में जनता के बीच जाकर किसानों के साथ बैठ कर उनकी समस्या को सुनने जरूरत है. राज्य सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने चुनाव में वादा किया था 2,00,000 तक का ऋण माफ करेंगे, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम राज्य सरकार ने नहीं उठाया है. पूर्व की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी, उसे भी बंद कर दिया गया है. इसीलिए हमें किसानों के बीच जन चौपाल लगाकर उन्हें जागरूक करना होगा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, कोल्हान किसान मोर्चा प्रभारी बबलू प्रसाद, जिला किसान मोर्चा प्रभारी सुनील तिवारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगाण्डी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]