Search

चाईबासा: आजादी अमृत महोत्सव पर वन विभाग ने पुटिदा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

Chaibasa : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को बरकेला वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत के नेतृत्व में एंटी सिंगल यूज प्लास्टिक कैंपेन का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड के पुटिदा गांव में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक से मुक्ति के लिये जागरूक किया गया. गांव के विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई कार्य किये गये. साथ ही ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी. मौके पर वन पदाधिकारी शंकर भगत ने कहा कि स्वच्छता से ही मनुष्य स्वस्थ्य रहता है. सरकार लोगों से निरंतर अपील कर रही है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखें. वन विभाग भी निरंतर सफाई पर शत प्रतिशत फोकस कर रही है. अधिक से अधिक लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ें, यही हम सबों का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विभाग के कर्मचारी पहुंचकर सफाई संबंधित जागरूकता फैला रहे हैं. इस दौरान वन विभाग के वनरक्षी गौतम प्रसाद राय, संतोष बेदिया, नरेश मरांडी, मुखिया मालती पूर्ति, मानसिंह पूर्ति, ग्रामीण मुंडा सोना राम पूर्ति, अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति मंगल सिंह पूर्ति, डाकुवा सालुका पूर्ति, उपेंद्र नाथ, रामेश्वर तुडू, पिन्यी बुड़िउली, जयंती कुंकल, मंगल सिंह पिंगुवा, राजीव रंजन, सोमनाथ पिंगुवा, सूर्यकांत, गदाई पूर्ति, सेलाय जारिका, बोड़ा जारिका एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp