Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से शुरू होगा. पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा. उद्घाटन मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा से होगा. बीस-बीस ओवरों के खेले जाने वाले इस मैच का विधिवत उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अक्षय तृतीया पर शिव शक्ति परिवार ने किया शरबत वितरण
Leave a Reply