Chaibasa (Sukesh kumar) : खूंटपानी प्रखंड स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्रों की रविवार सुबह संजय नदी में डूबने से मौत हो गई थी. काफी मशक्कत के बाद सोमवार को एनडीआरएफ की आठ सदस्यीय टीम ने नदी से शव को बरामद किया गया था. मंगलवार को दोनों के शवों का सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. कृषि विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डॉ ओमकार नाथ सिंह भी मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर संतावना दी. इसके बाद कुलपति हॉर्टिकल्चर कॉलेज पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत कर सभी की काउंसलिंग की.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : जिला परिषद सदस्य ने किया तोड़गहातु का दौरा
कुलपति ने जताया दुख
कुलपति ने कहा कि जिस तरह विद्यार्थियों की मौत हुई है वो दुखद है. इस तरह की घटना पीड़ा देती है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के हॉस्टल का नाम मृत छात्रों के नाम से जाना जाएगा. परिजनों को इंश्योरेंस के तहत राशि प्रदान की जाएगी जिसको लेकर विभाग भी काम करेगा. लगभग चार तक की राशि परिजनों को दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से कृषि विश्वविद्यालय रांची के डीएसडब्ल्यू डॉ डीके शाही के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : शिव मंदिर आंगनबाड़ी में पेयजल की समस्या, बच्चे घर से बोतल में ला रहे पीने का पानी
नहाने के दौरान नदी में डूबे थे दो छात्र
पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत संजय नदी किनारे बसे बिंज गांव स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के आठ से दस छात्र मौज मस्ती करने के लिए रविवार को कैंपस से बाहर निकले थे. इसी दौरान छात्र संजय नदी में नहाने भी लगे. नहाने के दौरान चतरा निवासी छात्र राजन कुमार सिंह (19) तथा अन्य एक छात्र गहरे पानी में चले गए. जब दोनों डूबने लगे तो दुमका के एक छात्र पाकुड़ निवासी सचिन किस्कु (21) दोनों को बचाने के लिए नदी पर कूद गया. उसने एक छात्र को पानी के बाहर खींच कर निकाला, फिर जब राजन कुमार सिंह को बचाने के लिए दोबारा पानी के अंदर गया तो राजन ने उसे पकड़ लिया. जिस कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए.
Leave a Reply