Chaibasa (Sukesh kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड में जन रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले गांधीवादी तरीके से बुधवार को कचरा प्लांट के विरोध में एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें समिति के सदस्यों की अलावे कई ग्रामीण भूखे रहकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे. ग्रामीण मुंडा सह समिति अध्यक्ष गोरेलाल गागराई ने कहा कि बिना ग्राम सभा कराये प्रशासन की ओर से कचरा प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है जो गलत है. प्रशासन संवैधानिक कार्य नहीं कर रही है. ग्रामीण मुंडा को भी महत्व नहीं दिया जा रहा है. इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी. अनशन से संबंधित सूचना प्रशासन को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कचरा प्लांट का विरोध ग्रामीण कर रहे है. रोजगार देने की बात प्रशासन कर ही है, जो गलत है. इस तरह की कोई योजना नहीं है. गांव की जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : ओडिशा से भटक कर मानुषमुड़िया पहुंचे बच्चे को ग्रामीणों ने परिजनों को सौंपा
बुधवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा अनशन
भरनिया गांव के जन रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह ग्रामीण मुंडा गोरेलाल गागराई के नेतृत्व में अनशन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. अनशन में गांव के मनोज गागराई, तुलसी गोप, हरिश चंद्र महतो, सुनील कुमार महतो, दशरथ गागराई, मकरध्वज नायक, मोहान सिंह सरदार, पोदीया नायक, विरेंद्र नायक आदि उपस्थित रहेंगे.
Leave a Reply