Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग की ओर से शुक्रवार को करम परब की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुत दी जाएगी. यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के कला सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के नए ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने की षष्ठी देवी की पूजा
पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे सभी
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग की एचओडी डॉ अर्चना सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें झारखंडी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ करम परब मनाया जाएगा, जिसकी एक अलग पहचान है. इस पहचान को विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी समझे इसी उद्देश्य से कला सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से करम परब पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थी करम परब से जुड़े नृत्य की प्रस्तुति देंगे, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी. सभी विद्यार्थी पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे.