Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर स्थित आयुष अस्पताल के पास लगा सोलर लाइट पोस्ट उखड़ कर गिर गया है. आयुष अस्पताल के बिजली का कनेक्शन नहीं रहने के कारण यहां पर सोलर लैंप पोस्ट की सुविधा प्रदान की गई थी, ताकि रात में उजाला बना रहे. पर बीते रात हुई अत्यधिक वर्षा के कार्य पूरा का पूरा खंभा ही उखड़ कर गिर गया. अब इसको फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार आयुष अस्पताल के प्रधान चिकित्सक के ने इसके लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द लैंप पोस्ट को ठीक करवाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : नगर पंचायत ने डेंगू को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
Subscribe
Login
0 Comments