: जंगल ब्लॉक गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सबरों के लिए कैंप आयोजित

चाईबासा : तेलाई के पास मां पार्वती बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्चे की मौत

Chaibasa (Sukesh kumar): टाटा-चाईबासा मार्ग पर तेलाई के पास बुधवार की शाम चाईबासा से टाटा की ओर जा रही मां पार्वती बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास से अस्पताल भेजा गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क अवरुद्ध किये जाने से काफी देर तक इस मार्ग पर आवगम बंद रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी जो चाईबासा से टाटा की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से पास लेने के क्रम में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बस पलट गई. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-camp-organized-for-sabors-in-the-primary-school-premises-of-jungle-block-village/">डुमरिया
: जंगल ब्लॉक गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सबरों के लिए कैंप आयोजित
: जंगल ब्लॉक गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सबरों के लिए कैंप आयोजित