Chaibasa (Sukesh kumar): टाटा-चाईबासा मार्ग पर तेलाई के पास बुधवार की शाम चाईबासा से टाटा की ओर जा रही मां पार्वती बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास से अस्पताल भेजा गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क अवरुद्ध किये जाने से काफी देर तक इस मार्ग पर आवगम बंद रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी जो चाईबासा से टाटा की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से पास लेने के क्रम में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बस पलट गई.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : जंगल ब्लॉक गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सबरों के लिए कैंप आयोजित
इस सड़क पर आये दिन होती है दुर्घटनाएं
मिली जानकारी के अनुसार राहगीर लादू बानरा अपने दो बच्चों के साथ साइकिल से अपने गांव बालिसाई जा रहा था, उसी दौरान बस ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे उसके सात वर्षीय बेटे विजय बानरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लादू बानरा घायल हो गया. इस दुर्घटना में बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए राजनगर पहुंचा दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मालूम हो कि इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है. बस चालक समय बचाने के चक्कर में बस को काफी तेज रफ्तार से चलाते हैं. जिस वजह से दुर्घटनाएं होती है.






