चाईबासाः माइंस के मजदूरों ने भगा दिया, अब बाहरी लोगों की मदद से काम रोकना चाहता है मान सिंह तिरिया व संन्यासी महतो

Ranchi: आखिरकार यह सवाल एक बार फिर से उठ खड़ा हुआ है कि चाईबासा के मजदूर और कंपनियां कथित मजदूर नेताओं की दादागिरी कब तक बरदाश्त करेंगे. तीन दिन पहले वहां की करमपदा माइंस में काम करने वाले मजदूरों ने कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया को साफ कह दिया था कि सभी के बकाये का भुगतान हो चुका है. उनका रोजगार छीनने की कोशिश ना करे. इस पर भी जब मान सिंह तिरिया ने काम बंद करवाना चाहा, तो मजदूरों ने उसे पीट करके भगा दिया. इस बीच 9 अक्टूबर को यह सूचना मिली है कि कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया बाहर के लोगों के साथ माइंस पहुंच कर काम बंद कराना चाहता है. उसके साथ संन्यासी महतो नामक कथित मजदूर नेता भी है. इन दोनों के साथ जो 20-25 लोग हैं, उनमें से शायद ही किसी ने कभी करमपदा माइंस में काम किया है.
Leave a Comment