नगर परिषद सभी का भुगतान अपने संसाधनों से करता है
नगर परिषद अपने सभी सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन का भुगतान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त से राजस्व के माध्यम से करता है . इसके लिए नगर विकास विभाग से नगर परिषद को कोई आवंटन नहीं प्राप्त होता है . पर बड़ी बात यह है कि नगर परिषद क्षेत्र की दुकानों से लाखों का बकाया है. बड़े दुकानदार पर बकाया ज्यादा है . दुकानदारों के द्वारा कभी भी समय पर इसका भुगतान नहीं किया जाता है. इस कारण नगर परिषद के द्वारा सेवानिवृत कर्मियों के पेंशन भुगतान में देर होती है. वैसे पेंशनधारियों का भुगतान हर महीने कर दिया जाता है, पर वैसे पेंशनधारी जिनका पेंशन 5 हजार से ऊपर है, उनके लिए नगर परिषद को भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.कोल्हान वन प्रमंडल में सड़कों के किनारे पौधे अब ले रहे हैं पेड़ का रूप
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa : कोल्हान वन प्रमंडल के नरसंडा से सायतवा मार्ग. पर प्रमंडल के द्वारा 26 किलोमीटj तक किया गया पौधरोपण अब धीरे धीरे पेड़ के रूप ले रहा है. इस पौधारोपण में प्रमंडल द्वारा न केवल फलदार पौधे का रोपण किया गया, बल्कि इमारती लकड़ियों के पौधे का भी रोपण किया गया है. इसके अलावा औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं ,जो अब धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं .इसे प्रमंडल के लोगों में भी काफी खुशी है . प्रमंडल के प्रभारी रेंज अफसर शंकर भगत ने बताया कि पूरे रेंज में हर वैरायटी के पौधे का रोपण किया गया है. इन पौधों में आम और आंवला के पौधे ज्यादा लगाए गए हैं. जिसका फायदा अगले 2 से 3 वर्षों में स्थानीय ग्रामीणों को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें – सदर">https://lagatar.in/sadar-hospital-chaibasa-ultrasound-machine-lying-idle-for-two-years-patients-facing-problems/">सदर
अस्पताल चाईबासा : दो साल से बेकार पड़ी है अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को परेशानी [wpse_comments_template]