Search

चाईबासा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 7 किलो का IED बम बरामद

Chaibasa: पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल क्षेत्र से पुलिस ने एक सात केजी का आईडी बम बरामद किया है. कोल्हान के जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के द्वारा एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. बरामद आईईडी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dig-sp-starts-beat-patrolling-gambling-and-other-illegal-activities-will-be-curbed/">हजारीबाग

: DIG-SP ने बीट पेट्रोलिंग का किया शुभारंभ, अपराध व अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp