Search

चाईबासा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद

Chaibasa : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लेमसाडीह और बानियाबुरू के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आईईडी बरामद किया गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

दस अक्टूबर 2023 से जारी हैं अभियान

कोल्हान के जंगल में सुरक्षाबलों के द्वारा दस अक्टूबर 2023 से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगडा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : घने">https://lagatar.in/dense-fog-hits-many-flights-and-trains-delayed-delhi-airport-packed-with-passengers/">घने

कोहरे की मार, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों से खचाखच भरा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp