Chaibasa : मझगांव विधानसभा क्षेत्र में बूथों के पुनर्गठन पर मंडलाध्यक्षों से उनकी राय ली गई. मंगलवार को भाजपा विधानसभा स्तरीय बैठक कुमारडुगी वन विभाग में हुई. बैठक में बूथ पुनर्गठन पर मंडल अध्य्क्ष अशोक पाट पिंगुवा, नारायण हेम्ब्रम, बंशीधर प्रधान, सुखलाल चातर, अभिजीत गागराई से राय ली गई. साथ ही सातों मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्षों से विचार-विमर्श किया गया. बैठक से पूर्व कोल्हान प्रभारी नियुक्त होने पर गुरुचरण नायक का फूल माला से स्वागत किया गया. सभी वक्ताओं ने बूथ कमेटी को सशक्त बनाकर 2024 में मझगांव विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का निर्णय लिया. मंच संचालन विनय दास और धन्यवाद ज्ञापक जयपाल कुंकल ने किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सुपारी देकर की गयी थी देबू दास की हत्या, पोटका और पटमदा का रहने वाला है दोनों शूटर
बैठक में पूर्व मंत्री सह मझगांव के पूर्व विधायक बडकुंवर गागराई, पूर्व भाजपा प्रत्याशी भूषण पाट पिंगुवा, विधानसभा बूथ प्रभारी अनिल बिरुली, सह प्रभारी जयपाल कुंकल, चाईबासा के पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, जिला बूथ पुनर्गठन प्रभारी जगदीश पाट पिंगुवा, कोल्हान पंचायत प्रभारी सह मनोहरपुर विधायक गुरुचरण नायक, हेमन्त कुमार केशरी, वशिष्ठ नारायण प्रधान, रीता देवी, खेमकरण सायेंया, रवि गुप्ता, गुर बंकिरा, बुलेट कालुंडिया, दुष्यन्त बेहरा, कालीचरण संवैया, घनश्याम पिंगुवा, किरानी बारिक, राजेश पिंगुवा, दिवाकर गोप, कृष्णा बिरुवा, रामचंद्र गोप, श्याम चतोम्बा, ब्रजमोहन चातोम्बा, अर्जुन हेम्ब्रम, पवन कालिंदी, श्रीहरि बोइपाई और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
[wpdiscuz-feedback id=”iwtoq1zsoq” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]