Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के स्नातकोत्तर की 50 प्रतिशत उत्तरपुस्तिका की जांच करेगी अन्य विश्वविद्यालय

Chaibasa :  कोल्हान विश्वविद्यालय के इस सत्र के स्नातकोत्तर सेमिस्टर फोर्थ के विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उत्तरपुस्तिका की जांच अन्य विश्वविद्यालय में होगी. जबकि स्नातक सेमिस्टर-छह की उत्तरपुस्तिका की जांच कोल्हान विवि के शिक्षकों द्वारा ही किया जायेगा. पीजी सेमिस्टर-चार के प्रत्येक विषय की आधी-आधी कॉपी की जांच अन्य विवि में होगी. जबकि प्रत्येक विषय की आधी कॉपी कोल्हान विश्वविद्यालय में ही की जायेगी. मालूम हो कि शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुये विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. हालांकि इस फैसले पर अंतिम मुहर परीक्षा बोर्ड की बैठक में लगेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kadma-resident-dies-after-being-hit-by-407-in-bistupur-another-injured/">जमशेदपुर

: बिष्टूपुर में 407 की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल

यूजी की कॉपी विवि के मूल्यांकन केंद्र में जांच होगी - डॉ पीके पाणी

गौरतलब है कि कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी सेमिस्टर-चार की परीक्षा खत्म हो चुकी है. कुछ विषय के इंटरनलस बचे हुए हैं, लेकिन मेन परीक्षा खत्म हो चुकी है. निर्धारित समय पर परिणाम घोषित करने को लेकर विवि प्रशासन ने अन्य विवि में कॉपी भेजने का निर्णय लिया है. ताकि समय पर उत्तरपुस्तिका की जांच हो सके. इसको लेकर कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि यूजी की कॉपी विवि के मूल्यांकन केंद्र में जांच होगी. जबकि पीजी अंतिम सेमिस्टर की आधी कॉपी अन्य विवि में जांची जायेगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-lock-remained-hanging-in-the-banks-even-on-the-second-day-of-the-strike-people-returned-disappointed-even-with-the-atm/">चाईबासा:

हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकों में लटका रहा ताला, एटीएम से भी निराश लौटे लोग
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  
Follow us on WhatsApp