Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक के नए सत्र में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसी दौरान सोमवार को टाटा कॉलेज के जूलॉजी में नामांकन के लिए कुछ छात्र लगभग एक सफ्ताह से चक्कर लगा रहे थे. जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों को कभी प्राचार्य के यहां जाने के लिए कहते हैं, कभी कॉलेज के बड़ा बाबू के यहां जाने को कहते हैं. विद्यार्थी अगर शिक्षक से सवाल करते हैं तो डांटते हुए भगा देते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में टाइटन आई व मिट्ठी मिर्ची पर चला जेसीबी
विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी टाटा कॉलेज छात्र संघ के विश्वविधालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा को दी. मंजीत हांसदा विद्यार्थियों के साथ नामांकन के लिए जूलॉजी विभाग गए. वहां नामांकन को लेकर कई बार विनती की, लेकिन नामांकन नहीं लिया. उसी दौरान विभागाध्यक्ष ने छात्र प्रतिनिधि मंजीत हांसदा के साथ भी दुर्व्यवहार किया. छात्र प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा कि इस घटना की जानकारी प्राचार्य को दे दी है. इसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : इसरो की कार्यसमिति का हुआ प्रथम विस्तार