: वीमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं ने उपायुक्त से की मुलाकात

चाईबासा : भूमि अधिग्रहण के विरोध में उपायुक्त से मिले रैयत

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झींकपानी प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति रघुनाथ गोप के नेतृत्व में झींकपानी के जोड़ापोखर के रैयतों ने शुक्रवार को उपायुक्त से भेंट की. साथ ही जोड़ापोखर-तालाबुरु के बीच जोड़ा पोखर बेगना फाटक में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपा. रैयतों ने उपायुक्त से मिलकर कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जितनी जमीन चिन्हित की गई है, उससे हम रैयतों की सारी कृषि योग्य जमीन खत्म हो जाएगी और वे सभी भूमिहीन हो जाएंगे. रैयतों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि रेलवे ओवर ब्रिज एन एच-75 सड़क पर से ही बनाया जाय जिससे रैयतों की जमीन अधिग्रहण नहीं हो व पीढ़ियों से रह रहे रैयत भूमिहीन होने से बच जाएं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-teachers-of-womens-university-met-the-deputy-commissioner/">जमशेदपुर
: वीमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं ने उपायुक्त से की मुलाकात
: वीमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं ने उपायुक्त से की मुलाकात